डीएम ने किया राजकीय टाउन इंटर महाविद्यालय औरंगाबाद का औचक निरीक्षण
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री ने जिले के शिक्षण संस्थानों की शैक्षणिक गुणवत्ता, उपस्थिति व्यवस्था तथा समग्र अनुशासन की स्थिति का आंकलन करने हेतु राजकीय टाउन इंटर महाविद्यालय औरंगाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों में अटेंडेंस रजिस्टर, नामांकन विवरण, शिक्षकों की उपस्थिति, कक्षाओं में चल रहे शिक्षण कार्य तथा विद्यालय से संबंधित अन्य अभिलेखों की भी गहन जांच की गई, जिसके आधार पर कई आवश्यक एवं सुधारात्मक निर्देश प्रधानाध्यापक को दिए गए।

निरीक्षण के दौरान सभी कक्षाएं में छात्रों की उपस्थिति नामांकन की तुलना में अत्यंत कम पाया गया जिस पर जिला पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से कठोर शब्दों में जवाब तलब किया तथा उपस्थिति सुधार हेतु प्रतिदिन समीक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, कक्षाओं में प्रकाश व्यवस्था अपर्याप्त पाई गई। सभी कक्षाओं में लाइट उपलब्ध होने के बावजूद लाइट बंद मिली। कमरों की रंग-रोगन स्थिति भी असंतोषजनक पाई गई। इन अव्यवस्थाओं पर जिला पदाधिकारी ने गंभीर नाराजगी व्यक्त की एवं समस्त कक्षा-कक्षों को सुव्यवस्थित कर आवश्यक सुविधाएँ तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षण व्यवस्था में सुधार, छात्र उपस्थिति बढ़ाने, आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण, परिसर की स्वच्छता तथा समग्र शैक्षणिक अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं की आगे भी नियमित निगरानी की जाएगी तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।