नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री ने सदर प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय उन्थु एवं प्लस टू उच्च विद्यालय बसडीहा कला का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति तथा विद्यालयों में अनुशासन की समग्र स्थिति का प्रत्यक्ष आकलन करना था।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने दोनों विद्यालयों के अटेंडेंस रजिस्टर, नामांकन विवरण, शिक्षकों की उपस्थिति, कक्षाओं में चल रहे शिक्षण कार्य, तथा विद्यालय प्रशासन से संबंधित कई अभिलेखों की बारीकी से जांच की। उन्होंने पाया कि कई क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है, जिसपर प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों की अध्ययन स्थिति का अवलोकन किया, बच्चों से सवाल पूछे और उनकी समझ का मूल्यांकन किया।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से कहा कि सभी विद्यालय यह सुनिश्चित करें कि छात्रों की वास्तविक उपस्थिति बढ़े तथा उपस्थिति का सही-सही अनुश्रवण प्रतिदिन किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि पूरे विद्यालय परिसर की लाइट व्यवस्था सुधारी जाए, ताकि बच्चों के अध्ययन में किसी प्रकार की बाधा न आए।

इसी क्रम में जिला पदाधिकारी ने राजकीय मध्य विद्यालय उन्थु के परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे पोषाहार की गुणवत्ता, केंद्र की साफ-सफाई तथा गतिविधियों के रखरखाव का मूल्यांकन किया और कार्यकर्ता से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि— “जिले की शिक्षण व्यवस्था में सुधार, छात्र उपस्थिति में वृद्धि, आधारभूत संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण, स्वच्छता तथा अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।