प्रेमचंद की प्रतिमा अनावरण की तैयारियों की समीक्षा
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
बोधगया। आगामी 23वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने हिन्दी भवन का भ्रमण किया। इस दौरान बी. डी. कॉलेज पटना की प्राचार्या प्रो रत्ना अमृत और कुलसचिव प्रो विनोद कुमार मंगलम् भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान प्रो शशि प्रताप शाही ने प्रो रत्ना अमृत को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। भ्रमण के दौरान हिन्दी, मगही और पत्रकारिता विभागाध्यक्ष प्रो ब्रजेश कुमार राय ने नवीनीकृत हिन्दी भवन की संरचना, साज-सज्जा, अवसंरचना और शैक्षणिक कक्षाओं के संचालन की विस्तृत जानकारी कुलपति और आगंतुकों को दी।
उन्होंने बताया कि आगामी 11 दिसम्बर को प्रेमचंद की भव्य प्रतिमा के अनावरण का आयोजन किया जाएगा। अनावरण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रीय संगोष्ठी भी प्रस्तावित है, जिसमें प्रेमचंद साहित्य संस्थान के अध्यक्ष प्रो सदानंद शाही विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने कहा कि प्रेमचंद भारतीय चेतना, साहित्य और समाज के महान मार्गदर्शक हैं। उनकी मूर्ति स्थापित करना हिन्दी विभाग का ऐतिहासिक और प्रेरणादायक कदम है।
इस अवसर पर हिन्दी विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो सुनील कुमार, प्रो आनंद कुमार सिंह, सहायक आचार्य डॉ राकेश कुमार रंजन, डॉ परम प्रकाश राय, डॉ अम्बे कुमारी, डॉ अनुज कुमार तरुण, अतिथि शिक्षक डॉ पौल्टी कुमारी, मगही विभाग की शिक्षिका डॉ किरण कुमारी सहित कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।