शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं समागम प्रभारियों ने भाग लिया।
बैठक में सर्वप्रथम सभी अधिकारियों द्वारा किए जा रहे विद्यालय निरीक्षण की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने क्रमवार सभी पदाधिकारियों से यह जानकारी ली कि निरीक्षण के दौरान क्या-क्या कमियाँ पाई गईं, सुधार के लिए क्या निर्देश दिए गए तथा अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर कितनी कार्रवाई की गई। कई अधिकारियों द्वारा अपेक्षित एवं संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि अधिक से अधिक संख्या में विद्यालयों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें तथा अनुपस्थित पाए गए शिक्षक/शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण पूछते हुए विभागीय कार्रवाई करें।
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कक्षा 11वीं एवं 12वीं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम है, जो चिंताजनक है। इस पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विशेष अभियान चलाकर विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु आवश्यक कदम उठाएँ। जिला पदाधिकारी ने कहा कि अनेक विद्यालय ऐसे हैं जहाँ पठन-पाठन एवं अनुशासन की स्थिति अत्यंत सराहनीय है। शिक्षक पूर्ण मनोयोग से विद्यार्थियों को शिक्षण प्रदान कर रहे हैं। ऐसे उत्कृष्ट विद्यालयों के पठन-पाठन का वीडियो बनाकर जिला स्तर पर आयोजित प्राचार्य बैठकों में प्रदर्शित करने एवं शिक्षकों के व्हाट्सएप समूहों में साझा करने का निर्देश दिया गया, ताकि अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक इससे प्रेरित हो सकें।
निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि अंतरजिला स्थानांतरण के बाद कई विद्यालयों में छात्रों की अपेक्षा शिक्षकों की संख्या कम हो गई है, जबकि कुछ विद्यालयों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक तैनात हैं। इस पर जिला पदाधिकारी ने ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार करने एवं कम शिक्षक वाले विद्यालयों में आवश्यकता अनुसार प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की भी विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को नियमित रूप से KGBV का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। KGBV मदनपुर एवं रफीगंज (टाइप-IV) में शौचालय मरम्मत हेतु भेजे गए प्राक्कलन पर जिला पदाधिकारी ने प्रस्तावित राशि जिला योजना मद से व्यय करने का निर्देश प्रदान किया।
नबीनगर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बेला में नवनिर्मित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय भवन में छात्रावास शिफ्ट किए जाने की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि दो–तीन दिनों में छात्रावास को पूर्णतः स्थानांतरित कर संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। बैठक में प्रत्येक प्रखंड के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों की सूची का अवलोकन किया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करें और आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध फंड से नियमानुसार कार्य करवाएँ। साथ ही निर्देश दिया कि इन सभी चयनित विद्यालयों की सूची NTPC, नबीनगर को उपलब्ध कराई जाए, ताकि वहाँ कंप्यूटर लैब की स्थापना की जा सके।
इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।