नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। जिलाधिकारी के निर्देश पर एक बार फिर से शुक्रवार को मसौढ़ी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जहां स्टेशन रोड से मेन रोड होते हुए कर्पूरी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगाई गई लगभग 40 से अधिक दुकानों के करकट हटाया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की टीम शामिल रही। इस दौरान 7000 जुर्माना भी वसूला गया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान में मजिस्ट्रेट के तौर पर नगर परिषद मसौढी के अमीन रामाधार कुमार यादव ने बताया की अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के पूर्व मसौढी बाजार में माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को कहा गया था कि वे खुद अपना अतिक्रमण हटा लें लेकिन माइकिंग के बाद अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया़। अंत में नगर परिषद के द्वारा ऐसे अतिक्रमण को बुलडोजर एवं हथौड़े की मदद से तोड़कर हटाया गया।
दरअसल सड़क के दोनों और सरकारी नाला बनाया गया है जिस पर आम जन को चलने के लिए फुटपाथ बनाया गया है, लेकिन पूरे बाजार में फुटपाथ पर ही अतिक्रमण कर लोग अस्थाई दुकान बना दिए हैं उस पर से अतिक्रमण को हटाया गया है। अभियान में शामिल नगर परिषद के कर्मी बुलडोजर, कुदाल, फावड़ा, ट्रैक्टर एवं मिनी बॉब कैट मशीन समेत कई अन्य संसाधन से लैस थे। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में जुर्माना भरने के भय से हड़कंप मच गया।
अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं कि भविष्य में दोबारा इन जगहों पर अतिक्रमण न करें. दोबारा ऐसा करने पर बिहार नगरपालिका अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कठोर कारवाई की जायेगी। मौके पर रामावतार शास्त्री सिटी मिशन मैनेजर, राहुल कुमार आदि शामिल रहे।