नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार स्टेट फार्मेसी काउंसिल के निर्वाचित सदस्य विकास कुमार सिंह ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पटना के नोडल पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है।
इसमें उन्होंने कहा है कि डी फार्मा से पास होने के उपरान्त स्टूडेंट 3 वर्ष का बैचलर इन फार्मेसी का कोर्स करते हैं। आपके द्वारा बारहवीं साइंस से पास आउट स्टूडेंटस को बी फार्मा करने पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलता है जबकि बारहवीं साइंस से पास होने के उपरांत 2 साल के डी फार्मा कोर्स पास कर डायरेक्ट बी फार्म के सेकेंड ईयर में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट को अभी तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं मिलता है जिसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और ग्रेजुएट भी नहीं हो पा रहे हैं।
बी फार्मा का कोर्स करने के उपरांत बहुत विकल्प नौकरी और रोजगार का खुलता है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट जो आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं और अपना भविष्य उज्वल करना चाहते हैं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ कर लाभ दिया जाए। वहीं डी फार्मा करने वाले सभी छात्रों को भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का सुविधा प्रदान किया जाए जिससे गरीब परिवार को कम खर्च में रोजगार मिलने में आसानी हो।