वाद-विवाद (तकरीरी) प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज नगर भवन में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत वाद-विवाद (तकरीरी) प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधिक्षक अंबरीष राहुल द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर के किया गया जिसमें अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मो गजाली, प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग-सह-उप निर्वाचन पदाधिकारी, औरंगाबाद ने उर्दू भाषा एवं विभाग के कार्यक्रमों पर संक्षेप में प्रकाश डाला।
जिला पदाधिकारी ने उर्दू भाषा की विशेषता एवं कार्यक्रम में उपस्थित उर्दू भाषी श्रोतागण को संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू भाषा मुल्क की हर दिल अजीज और तहजीब व अदब सिखाने वाली जुबान है। उन्होने उर्दू भाषी अवाम से अपील की के उर्दू भाषा का प्रचार-प्रसार करें, पंचायत से लेकर जिला स्तर के दफ्तरों में उर्दू में भी आवेदन दें और दैनिक उर्दू समाचार-पत्र व मैगजीन का क्रय कर इसकी आर्थिक मदद करें।

संबोधनोपरांत उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत वाद-विवाद (तकरीरी) प्रतियोगिता कार्यक्रम प्रारंभ हुया, जिसमे मैट्रिक, इण्टर व स्नातक एवं समकक्ष स्तर के प्रतिभगियों ने भाग लिया। वाद-विवाद (तकरीरी) प्रतियोगिता के मूल्यांकर्ता के रूप में डा मो जुबैर आलम, asst. प्रोफेसर, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, औरंगाबाद, डा मो राशिद, asst. प्रोफेसर, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद एवं सैयद मो दायम, शिक्षक, मध्य विद्यालय वभण्डीह, औरंगाबाद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में औरंगाबाद जिला के ख्याति प्राप्त शायर जनाब अयाज आलम सिद्दीक (निजामत), दानिश मामून व अन्य शामिल हुए। अन्त में मो गजाली, प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग-सह-उप निर्वाचन पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा विभागीय निदेशानुसार वाद-विवाद (तकरीरी) प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग समूह से 8-8 (प्रथम-1. द्वितीय-3 एवं तृतीय-4) के सफल प्रतिभागियों को राशि एवं प्रशस्ति-पत्र से पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में मैट्रिक में तूबा फातमा, पिता सैयद मुबीन अहमद, इण्टर में-मुबश्शिर सिद्दीकी, पिता-नूर अहमद सिद्दीकी व स्नातक में महताब आलम, पिता मो सनाउल्लाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित व सम्माणित किया गया।