नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 70वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में परिनिर्वाण दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने की, जबकि संचालन शिवराम ने किया। समारोह की शुरुआत बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन दर्शन और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए हुई।
उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक न्याय, समान अधिकार और शिक्षा के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दी और भारतीय संविधान के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत आधार प्रदान किया। कार्यक्रम में औरंगाबाद के एडीएम जयप्रकाश नारायण, एडीएम उपेंद्र पंडित और कोषागार अधिकारी ई. महंथा स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव जगनारायण सिंह, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, उदय कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, दिलीप कुमार सिंह, सी. डी. पासवान, सतीश कुमार स्नेही, अनुप कुमार, अशोक पासवान, राजेश्वर पासवान, कृष्णा पासवान, सुरेंद्र कुमार, उमेश दास, शशिभूषण, ओम प्रकाश शर्मा, धर्मराज राम, भारती, विजय निराला, प्रभावती राय, वैजयंती कुमारी और सुरेश राम सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का समापन बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलने के संकल्प के साथ किया गया।