दाउदनगर में मगध सम्राट जरासंध महोत्सव का आयोजन
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दाउदनगर। चंद्रवंशी विकास मंच द्वारा दाउदनगर के चटकारा होटल के सभागार में मगध सम्राट जरासंध महोत्सव का आयोजन किया गया। उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार, बिहार के सहकारिता वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, पूर्व विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी, जहानाबाद से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी, गोह विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रह चुके सीताराम दुखारी, कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी, युवा नेता अमित कुमार मंडल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अनुमंडल अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह चंद्रवंशी ने अध्यक्षता एवं अतिथियों का स्वागत किया।
बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि आने वाले समय में बिहार की तरक्की व प्रगति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लें. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली के क्षेत्र में सरकार ने काम किया. कृषि रोड मैप के बाद किसानों का उत्पादन बढ़ा. बिजली उत्पादन के मामले में बिहार बिजली बेचने की स्थिति में आ गया है. लोगों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं. पलायन घट कर दो प्रतिशत हो गया है. हर जिले में इंडस्ट्रीज लगाई जाएगी. बिहार में असीम संभावनाएं हैं. बिहार बढ़ेगा, आपका सम्मान बढ़ेगा. पिछड़ा वर्ग आयोग 35 वर्षों से केंद्र में संवैधानिक दर्जा प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहा था. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद संवैधानिक दर्जा दिया गया. विकास के दौर में पिछड़े लोगों के लिए रोहिणी आयोग बनाया गया है।
उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को आगे लाने के लिए उन्हें जीविका के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. महिलाएं आत्मनिर्भर और सबल हों. आज बिहार में कानून का राज है. महिलाओं और युवाओं के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली सरकार लगातार कार्य कर रही है. बिहार पहला राज्य है, जहां महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. पंचायती राज में आरक्षण व्यवस्था लागू की गई. उन्होंने कहा कि आज ज्ञान की दुनिया है. उस रास्ते पर चलना चलने की जरूरत है।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक उदय कुमार ने किया. मौके पर संयोजक प्रियतम सिंह चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार चंद्रवंशी, सचिव श्री राम चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी, रविंद्र चंद्रवंशी, पप्पू चंद्रवंशी, संतोष चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।