नगर भवन में डाक महामेला सह सम्मान समारोह का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार के मुख्य डाक महाध्यक्ष एम यू अब्दाली ने कहा है कि डाक सेवाओं को बेहतर बनाने और युवा पीढ़ी को डाक सुविधाओं से जोड़ने के लिए डाक विभाग को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। श्री अब्दाली ने आज औरंगाबाद के नगर भवन में आयोजित डाक महामेला सह सम्मान समारोह में कहा कि डाक विभाग अब नई जेनरेशन के युवाओं की सुविधा के लिए काम कर रहा है ताकि वे लोग डाकघर से जुड़ सकें। इसी कड़ी में भारतीय डाक विभाग ने युवाओं की जरूरतों और उनकी डिजिटल जीवनशैली के अनुरूप डाक सेवाओं को आधुनिक रूप देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आइआइटी बिहटा में बिहार का पहला “जेन-जी पोस्ट ऑफिस” शुरू किया है। यह सिर्फ एक नया पोस्ट ऑफिस नहीं, बल्कि डाक सेवाओं के भविष्य का वह मॉडल है, जिसकी कल्पना युवा पीढ़ी की तकनीकी आदतों, तेज सेवा की अपेक्षाओं और आधुनिक डिजाइनिंग के अनुरूप की गई है।

मुख्य डाक महाध्यक्ष एम यू अब्दाली ने कहा कि जेन-जी पोस्ट ऑफिस शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि युवा पीढ़ी, जो हर चीज का डिजिटल और तेज विकल्प ढूंढती है, वह पोस्ट ऑफिस की सेवाओं को भी उतनी ही सहजता और सरलता से उपयोग कर सके। सरकार का मानना है कि यदि पोस्ट ऑफिस छात्रों के पास पहुंचेगा, तो वे इसे बेहतर समझ सकेंगे और डाक सेवाओं के आधुनिक रूप को अपनाने में अधिक सहज महसूस करेंगे। कुल मिलाकर जेन-जी पोस्ट ऑफिस भारत के डाक विभाग की आधुनिक सोच, तकनीक-समर्थित व्यवस्था और युवाओं को सेवा प्रणाली से जोड़ने की अनूठी पहल है, जो आने वाले वर्षों में देश में डाक प्रणाली की तस्वीर बदल सकती है।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य डाक महाध्यक्ष एम यू अब्दाली, औरंगाबाद के डाक अधीक्षक प्रिय रंजन, अरवल के सहायक डाक अधीक्षक मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इसके बाद मुख्य डाक महाध्यक्ष को बुके, अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं बेहतरीन कार्य करने वाले औरंगाबाद और अरवल जिले के डाकघर के कर्मियों और अधिकारियों को मुख्य डाक महाध्यक्ष एम यू अब्दाली द्वारा मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर प्रधान डाकघर के सैयद शफकत इजहार समेत औरंगाबाद प्रमंडल के अन्य कर्मी मौजूद रहे।