3 महिला सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। बीते 3 दिसंबर को पुनपुन थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर–तेतरी सड़क पुल के पास एक व्यक्ति की गला घोंट कर एवं ईट से सिर कुचल कर हत्या कर दिया गया था। मृतक की पहचान मोहनपुर निवासी रमेश महतो के रूप में हुई थी जो एक भोज कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे। अमृता की पत्नी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था।
इस मामले मे सोमवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए सिटी पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने पूरे घटनाक्रम का उद्वेदन करते हुए बताया की गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड का सफल उद्भेदन किया गया है। जिसमें 3 महिला सहित कुल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में उपयोग किए गए 1 ऑटो एवं 4 मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है।
अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य सामने आया है कि मृतक की बहू ने पारिवारिक विवाद एवं संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपनी बहन पूनम कुमारी और पूनम कुमारी के पति और अपने भाई के साथ मिलकर 5 दिन पहले साजिश रची थी, उसके बाद मौका देखते ही सबसे पहले गला दबाकर उसकी हत्या की उसके बाद साक्ष्य मिटाने हेतु सिर को ईट पत्थर से कुचल दिया था।
गिरफ्तार अपराधियों में गन्नी कुमार (उम्र 34 वर्ष), पिता- स्व ओमप्रकाश सिंह, पूनम देवी (उम्र 22 वर्ष), पति- गन्नी कुमार, दोनो सा- समस्तपुरा, थाना- भेल्दी, जिला- छपरा, रानी कुमारी (उम्र 25 वर्ष), पति-राजकुमार, अरविन्द महतों (उम्र 30 वर्ष), पिता- स्व कृष्ण महतों, सा- मोहनपुर, थाना- पुनपुन है। इसके अलावा 4 मोबाईल (घटना में इस्तेमाल किये गये) जब्त किया गया।