नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। आज बैंक ऑफ़ बड़ौदा की दनारा शाखा, दनियावां का शुभारंभ किया गया। शाखा का उद्घाटन महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, पटना अंचल सुब्रत कुमार स्वाईं द्वारा किया गया. इस अवसर पर राकेश रंजन सिंह, उप महाप्रबंधक (पटना अंचल), नलिन कुमार (क्षेत्रीय प्रमुख एवं उप महाप्रबंधक, पटना क्षेत्र), संजय कुमार राय (उप क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक, पटना क्षेत्र) सहित बैंक के अन्य सदस्य और बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित रहे।

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अंचल प्रमुख ने बैंक ऑफ बड़ौदा पटना अंचल की 319वीं एवं पटना क्षेत्र की 58वीं शाखा को ग्राहकों को समर्पित किया एवं उन्हें आश्वस्त किया कि बैंक इस शाखा के माध्यम से ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगा। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से अनुरोध किया है कि वे बैंक से जुड़कर अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करें।
उन्होंने यह भी कहा कि शाखा में हर स्तर पर उत्कृष्ट ग्राहक सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। शुभारंभ के साथ ही बड़ी संख्या में ग्राहकों ने अपने खाते खोले तथा बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।