जनता दरबार में 24 परिवादियों ने रखीं जनहित से जुड़ी विविध समस्याएं
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज समाहरणालय, औरंगाबाद स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए कुल 24 परिवादियों ने जनहित से जुड़ी विविध समस्याएं रखीं जिनमें दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन, भूमि विवाद, थाना से आवेदन लौटाए जाने, शस्त्र लाइसेंस, भूमि मुआवजा तथा अन्य जनसुविधाओं से संबंधित मुद्दे मुख्य रूप से शामिल रहे।
जनता दरबार में बिमला देवी, ग्राम हरिकृतन बिगहा, थाना देव द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। सिताबी यादव, पत्ता गगही, वार्ड संख्या 31, औरंगाबाद द्वारा इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन निर्गत करने के संबंध में प्रतिवेदन दिया गया। गुलबिया देवी, ग्राम देवकुली, पोत सरावक, अंचल रफीगंज द्वारा भूमि विवाद के निपटारे के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ। उषा शंकर सिंह, ग्राम पोखराही, थाना बारूण द्वारा थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन लौटाए जाने के संबंध में परिवाद प्रस्तुत किया गया। रामविजय पासवान, ग्राम एवं पो अमारी द्वारा मापी होने के उपरांत छत निर्माण में अवरोध हटाने के संबंध में आवेदन दिया गया। धीरेन्द्र कुमार सिंह एवं अन्य ग्रामीण, ग्राम लभरी, पो कोंडी, थाना टंडवा द्वारा उत्तर कोयल परियोजना के अंतर्गत फुट ब्रिज निर्माण कराने के संबंध में मांग रखी गई। निर्मला कुमारी, ग्राम बेदौलिया, अंचल कुटुम्बा द्वारा भारतमाला परियोजना अंतर्गत भुगतान कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य परिवादियों द्वारा भी जनसुविधाओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए।
जिलाधिकारी ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित, निष्पक्ष एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में प्राप्त सभी प्रकरणों की नियमित प्रगति समीक्षा की जाएगी तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।