उत्तर कोयल नहर जलाशय परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज समाहरणालय औरंगाबाद स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में उत्तर कोयल नहर जलाशय परियोजना के अंतर्गत भूमि रैयतीकरण एवं अधिग्रहण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना के विभिन्न पैकेजों की प्रगति भूमि अधिग्रहण की स्थिति रैयती एवं गैर-रैयती भू-स्वामियों को भुगतान की प्रगति तथा लंबित कार्यों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी द्वारा नबीनगर, मदनपुर, अम्बा, औरंगाबाद तथा गया प्रमण्डलों में भूमि अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति, लंबित प्रक्रियाएँ, रैयतीकरण, सरकारी भूमि हस्तांतरण, रैयती दावों के सत्यापन तथा अधियाचनाओं की स्वीकृति में आ रही बाधाओं का गहन परीक्षण किया गया।
औरंगाबाद जिले में परियोजना के कुल 9 पैकेज हैं जिनकी कुल लंबाई 77.69 किमी है। कुल अधिग्रहणीय भूमि 41.251 हेक्टेयर है जिसमें अब तक 32.7099 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है और 8.5411 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण लंबित है। भूमि का वर्गीकरण इस प्रकार है। रैयती भूमि 29.1048 हेक्टेयर, गैर-मजरूआ आम भूमि 7.1445 हेक्टेयर, गैर-मजरूआ मालिक भूमि 3.017 हेक्टेयर और बकास्त भूमि 1.986 हेक्टेयर है।
उत्तर कोयल प्रमंडल नवीनगर में सभी 12.2483 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है। अम्बा में 7.078 हेक्टेयर में से 6.3936 हेक्टेयर अधिग्रहित है और 0.7044 हेक्टेयर शेष है। औरंगाबाद में 8.210 हेक्टेयर में से 5.638 हेक्टेयर अधिग्रहित है और 2.572 हेक्टेयर शेष है। मदनपुर में 5.338 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है। गया में 8.3776 हेक्टेयर में से 1.2998 हेक्टेयर अधिग्रहित है और 5.031 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण लंबित है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि लंबित भूमि अधिग्रहण कार्य दो दिनों के अंदर पूर्ण किया जाए रैयतों को भुगतान में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और सभी पैकेजों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से अद्यतन कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी उपेंद्र पंडित, वरीय उप समाहर्ता रितेश कुमार यादव एवं संबंधित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।