19 और 20 दिसंबर को सेकेंड हैंड कारों का एक्सचेंज लोन मेला का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। महिन्द्रा सनशाइन ऑटो का विशेष विंटर डिस्काउंट 12 दिसम्बर से सीमित अवधि के लिए शुरू किया गया है। इस मौके पर महिन्द्रा सनशाइन ऑटो औरंगाबाद, रोहतास और भभुआ के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार सिंह ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा, “यह विंटर स्कीम ग्राहकों की आवश्यकताओं और बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। हमारा प्रयास है कि उपभोक्ताओं को महिन्द्रा की प्रीमियम वाहनों के साथ अधिकतम आर्थिक लाभ भी मिल सके।” कंपनी ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस सीमित अवधि वाले ऑफर का लाभ समय रहते उठाएँ, क्योंकि यह ऑफर स्टॉक और मॉडल-विशेष शर्तों पर निर्भर करेगा। इस योजना के तहत पर्सनल और कमर्शियल दोनों प्रकार के वाहनों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
महिन्द्रा सनशाइन ऑटो ने ग्राहकों को लाभान्वित करने हेतु विंटर कंज्यूमर स्कीम के तहत सेकेंड हैंड कारों का एक्सचेंज लोन मेला का आयोजन किया हैं। यह कार लोन मेला 19 और 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रामनरेश सिंह पथ महराजगंज रोड पंजाब नेशनल बैंक के सामने औरंगाबाद में आयोजित होगा। सनशाइन ऑटो के 18 वर्षों के अनुभव और भरोसे के साथ ग्राहक को उच्च गुणवत्ता, पारदर्शी जाँच और उत्तम आफ्टर सेल्स सपोर्ट मिलेगा। सनशाइन ऑटो द्वारा आयोजित इस मेले का उद्देश्य ग्राहकों को सेकेंड हैंड कार खरीदने और अपने पुराने वाहन का आसानी से एक्सचेंज करने का सुनहरा अवसर प्रदान करना है।

एक्सचेंज लोन मेला का प्रमुख विशेषता है कि टाटा, होंडा, हुंडई, मारुती, महिंद्रा सहित सभी प्रमुख ब्रांडों के सेकेंड हैंड वाहन, सभी वाहन जाँचे-परखे की जानकारी सीधे कंपनी प्रतिनिधियों से प्राप्त होगा। सेकेंड हैंड कारों का एक्सचेंज लोन मेला में वाहन का पारदर्शी और आसान एक्सचेंज, विकल्प, ऑनस्पॉट फाइनेंस और त्वरित लोन सुविधा की व्यवस्था मेले में किया जाएगा।इस मेले में नए वाहन की बुकिंग किया जाएगा।औरंगाबाद, रोहतास और भभुआ एवं विभिन्न जिलों के ग्राहकों को वाहन खरीदने का यह समय सर्वोत्तम अवसर है।
विभिन्न मॉडलों, फीचर्स, एक्सचेंज वैल्यू और ऑफर्स प्रदान किया जा रहा है जैसे स्कॉर्पियो क्लासिक पर 1,40,000, स्कॉर्पियो एन पर 85,600, बोलेरो पर 43,500, थार रॉक्स पर 1,20,000, एक्सयूवी 700 पर 1,55,600 एवं अन्य वाहनों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है और कई वाहनों पर 1 वर्ष तक कि वारंटी दिया जाएगा और नए वाहनों का डिस्प्ले किया जाएगा।