नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। प्राथमिक शिक्षा महाविद्यालय में आवासीय प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों के भोजन में गुरुवार के दिन उस वक्त बवाल मच गया जब खाने की थाली में खाने के दौरान आलू के भुजीया में छिपकली मिला, फिर होना क्या था जमकर बवाल हो गया। खाना खा रही महिला शिक्षक रानी कुमारी यह देखकर खाना फेंक दी और उसे उल्टी आने लगा। मामला मसौढ़ी के प्राथमिक शिक्षा महाविद्यालय की है जहां पर 15 से 19 दिसंबर तक क्लास 6-8 के टीचरों की आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आवासीय तौर पर रहने वाली महिला शिक्षकों की खाने की भी व्यवस्था की गई है। जहां गुरुवार की दोपहर में खाने के दौरान आलू की भुजिया में छिपकली निकला है।जिसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी और स्थानीय विधायक को भी हुई है ऐसें में एसडीएम के आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार जांच करने पहुंचे। जहां पर जांच कर उन्होंने बताया कि आलू की भुजिया में मेंढक जैसा कुछ जीव दिख रहा है। सैंपल को इकट्ठा कर लिया गया है और जांच के लिए भेजा जा रहा है और पूरे मामले की तह तक जांच की जाएगी।
फिलहाल प्रिंसिपल रश्मि कुमारी और भेंडर पर स्पष्टीकरण की जा रही है। बहरहाल ऐसे में सेहत पर सवाल उठना लाजिमी है कि खाने में छिपकली निकलना लापरवाही के साथ साथ सेहत से खिलवाड़ भी है। यूपी की रहने वाली महिला शिक्षक रानी कुमारी ने बताया कि जब हम खाना खा रहे थे उसी दरमियान आलू की भुजिया में नजर पड़ी है जहां पर छिपकली जैसा कुछ निकला उसके बाद हमने खाना फेंक दिया और मुझे उल्टी आने लगी। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।