नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बी.डी. कॉलेज, पटना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर 2025 का सफल आयोजन 11 से 17 दिसंबर 2025 तक बिहार के सिवान जिले स्थित परिवर्तन परिसर में किया गया। सात दिवसीय इस शिविर का आयोजन प्रोफेसर रत्ना अमृत के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया।
शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने “मैं नहीं, आप” के सिद्धांत को आत्मसात करते हुए सामुदायिक सेवा और जन-जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की। स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित गतिविधियां तथा सामाजिक उत्तरदायित्व पर केंद्रित सभी नियोजित कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किए गए।
इस अवसर पर प्रोफेसर रत्ना अमृत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर विद्यार्थियों में सेवा भावना, अनुशासन और सामाजिक चेतना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर समाज और युवाओं के बीच सेतु का कार्य करते हैं।
शिविर का समापन सफलतापूर्वक हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प लिया।