नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद नितिन नवीन का 23 दिसंबर को नई दिल्ली से पटना आगमन को लेकर औरंगाबाद वासियों में अपार हर्ष का माहौल है। उनके पटना आगमन पर स्वागत करने एवं बधाई देने के लिए औरंगाबाद से भारी संख्या में लोग राजधानी पहुंचेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के औरंगाबाद सदर विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नितिन नवीन का औरंगाबाद से काफी पुराना रिश्ता है। औरंगाबाद शहर में ही उनका ननिहाल है इससे औरंगाबाद के लोगों की खुशी दोगुनी हो गई है। नितिन नवीन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद औरंगाबाद के लोगों को डबल इंजन की सरकार से काफी उम्मीदें हैं तथा लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि नितिन नवीन औरंगाबाद के लिए निश्चित रूप से केंद्र सरकार से विशेष योजना धरातल पर उतारने में सफल होंगे।
श्री सिंह ने उनके राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब वह बिहार में मंत्री थे उस समय भी हम लोगों के लिए काफी मददगार रहे हैं तथा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद हमलोग काफी प्रसन्न है एवं सहायता की उम्मीदें बढ़ीं हैं।