परिमार्जन करने के लिए ढाई लाख रुपए में हुआ था तय
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढी अंचल में मंगलवार को कार्यालय खुलते ही निगरानी विभाग ने 1 लाख घूस लेते हुए रंगे हाथ राजस्व कर्मचारी को दबोच लिया। गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी का नाम राजा कुमार है जो मसौढ़ी अंचल के चरमा पंचायत का राजस्व कर्मचारी था।
निगरानी विभाग के डीएसपी वसीम फ्यूल ने बताया कि राजस्व कर्मचारी पर आरोप था की परिमार्जन के नाम पर पीड़ित को कई महीनो से टहला रहा था, उसके बाद ढाई लाख रुपए में बात तय की गई थी और आज मंगलवार को 1 लाख रूपये देने आया था। इस दौरान यह पूरा मामला निगरानी विभाग के संज्ञान में आया और उसे ट्रैप करते हुए रंगे हाथ 1 लाख के साथ दबोचा गया।
बताया जाता है कि तकरीबन 11 एकड़ जमीन को परिमार्जन करने के लिए ढाई लाख रुपया पर बात तय की गई थी, निगरानी विभाग कि कार्रवाई से मसौढ़ी अंचल में हड़कंप मच गया। घंटों देर बाद निगरानी विभाग की पूरी टीम ने सभी साक्ष्य को जुटाते हुए उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। निगरानी विभाग के इस टीम में डीएसपी के साथ तीन इंस्पेक्टर एवं भारी संख्या पुलिस की टीम शामिल रही।