नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद के पूर्व सांसद स्व. रामनरेश सिंह उर्फ लूटन बाबू के 27वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रामनरेश सिंह फाउंडेशन के तहत शहर के गेट स्कूल मैदान में दो दिवसीय 25.12.2025 एवं 26.12.2025 को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 11 बजे दिन से किया जाएगा।इसकी जानकारी पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह एवं रामनरेश सिंह फाउंडेशन के चैयरमैन सुनील सिंह ने दी है।
पूर्व सांसद ने कहा कि 25 दिसम्बर को 2 फुटबॉल मैच एवं 26 दिसम्बर को पूर्व सांसद रामनरेश सिंह उर्फ लूटन बाबू की पुण्यतिथि मनाया जाएगा और फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा। इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, राजनीतिक, सामाजिक एवं एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया जाएगा।