भीषण ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों पर की अलाव की व्यवस्था
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
सासाराम। जिले में बढ़ती ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय सहित विभिन्न अंचलों एवं नगर निकाय क्षेत्रों के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की गई है। कड़ाके की ठंड में यह व्यवस्था आमजनों, राहगीरों, जरूरतमंदों एवं बेसहारा लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है।
मौसम विभाग द्वारा जारी ठंड और शीतलहर की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में ठंड से बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें नागरिकों से आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई है। जिलाधिकारी ने आम लोगों से आग्रह किया है कि अत्यधिक ठंड के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें, गर्म कपड़ों का उपयोग करें तथा बच्चों, बुजुर्गों एवं बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अलाव की व्यवस्था निरंतर प्रभावी रूप से जारी रहे और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस मानवीय एवं संवेदनशील प्रयास की आम नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है, जिससे ठंड के इस कठिन दौर में लोगों को राहत मिल रही है।