नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिला नियोजनालय, औरंगाबाद के तत्वावधान में बुधवार को दाउदनगर के दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में आयोजित रोजगार मेला/जॉब कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस रोजगार मेले में वेयरहाउस पिकर/लोडर पद के लिए भर्ती प्रक्रिया की गई। मेले में कुल 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 5 अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग के लिए कन्फर्म किया गया तथा 17 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। शेष अभ्यर्थियों का डाटा भविष्य की आवश्यकताओं के लिए सुरक्षित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक रौशन कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला नियोजनालय के सहयोग से आयोजित इस रोजगार मेले का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवाओं को निजी क्षेत्र में सीधे रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिलता है और आगे भी ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।
वहीं जिला नियोजन पदाधिकारी सोनू जायसवाल ने कहा कि जिला नियोजनालय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों के साथ समन्वय कर जिले में अधिक से अधिक रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिससे स्थानीय युवाओं को अपने ही जिले में रोजगार के अवसर प्राप्त हों।
कार्यक्रम में संस्था की ओर से प्रिया कुमारी, धीरज कुमार, उमा, विशाल सहित अन्य कर्मी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।