कल मनाया जाएगा पूर्व सांसद रामनरेश सिंह उर्फ लूटन बाबू की पुण्यतिथि
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। शहर के गेट स्कूल मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत दो दिवसीय फूटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्यसभा सांसद शम्भू शरण पटेल, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, रामनरेश सिंह फाउंडेशन के चैयरमैन सुनील सिंह एवं विधान पार्षद दिलीप सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मैच की शुरुआत राष्ट्रगान एवं खिलाड़ियों के परिचय के साथ किया गया।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद शम्भू शरण पटेल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत पूरे देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश एवं उनके आग्रह पर किया जा रहा है। इस खेल महोत्सव में बैडमिंटन, खो-खो, कुश्ती, कबड्डी, फुटबॉल एवं विभिन्न खेलो का आयोजन शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है।

पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि 26 दिसम्बर को इसी मैदान में पूर्व सांसद रामनरेश सिंह उर्फ लूटन बाबू की पुण्यतिथि दोपहर 12 बजे से मनाया जाएगा और फाइनल मैच औरंगाबाद एवं बारुण के बीच दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। हमारे राज्य, जिला एवं ग्रामीण स्तर पर अच्छे खिलाड़ी है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलो में अच्छा प्रदर्शन कर चुके है।
पहला मैच औरंगाबाद एवं बेल (दाउदनगर) के बीच खेला गया जिसमें औरंगाबाद की टीम 7-0 से जीती। दूसरा मैच बारुण और देव आनंदपुरा के बीच खेला गया जिसमे बारुण की टीम 1-0 से जीती। इस मैच के मुख्य रेफरी मो. फक़्क़रुद्दीन आलम, लाइन्स मैन अधिवक्ता मनोज कुमार एवं सत्येन्द्र सिंह रहे। मैच का कमेंट्री विजय यादव एवं मंच संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह ने किया।
कार्यक्रम में जदयू नेता विश्वनाथ सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक सिंह, सुनील शर्मा, रविन्द्र शर्मा, सूर्यपत सिंह, भरत सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रदीप चौरसिया, मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह, किसान मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष विनय सिंह, युवा भाजपा नेता शुभेंदु शेखर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह, शुभम सिंह, नलिनी रंजन, ब्रजेश सिंह, गुड्डू खान, सोनू सिंह, वार्ड पार्षद रंजय अग्रहरी, इलताफ कुरैशी, सुशील कुमार, भाजपा नेता धर्मेन्द्र शर्मा, शुभम सिन्हा, मनोज सिंह, बिजेन्दर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, प्रभात सिंह, सुरेन्द्र जैन, ऋषि सिंह, लवकुश कुमार, गोलू कुमार, दिपक सिंह, हुमायूं अंसारी, मृत्युंजय सिंह, मन्टू सिंह, विकास कुमार उर्फ बारूद, उपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।