नवोदय विद्यालय में सम्मान के साथ मनाया गया वीर बाल दिवस
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बारून में आज वीर बाल दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उप-प्राचार्य अनुग्रह प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात गुरू गोविंद सिंह जी के साहसी सुपुत्रों वीर बालक साहिबजादा फतेह सिंह एवं साहिबजादा जोरावर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर उप प्राचार्य अनुग्रह प्रसाद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार मुगल शासक औरंगज़ेब द्वारा किए गए अत्याचारों के सामने भी इन दोनों बालकों ने अपने धर्म और साहस से कोई समझौता नहीं किया और अंत तक अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे। उन्होंने वीर बाल दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके अदम्य साहस, त्याग एवं देशभक्ति से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

मीडिया प्रभारी गणेश प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में प्रधानमंत्री द्वारा नई दिल्ली के भारत मण्डपम से संबोधन का प्रसारण सभी बच्चों को दिखाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा देश के 18 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 20 बहादुर बालकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन राघवेन्द्र कुमार तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, राकेश बहादुर सिंह, अरविंद दुबे, दीपांकर सैकिया, चन्द्रशेखर सिंह, संगीता कुमारी, वंदना कुमारी, श्रेया कुमारी, दिवाकर सिंह यादव, धानी शंकर, मनीष कुमार, मनोज कुमार एवं छात्र-छात्राएँ, विभिन्न सदनों के छात्र प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ।