शेरघाटी थाना क्षेत्र के चांपी गांव की है घटना
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेरघाटी। थाना क्षेत्र के चांपी गांव में अपराधियों ने एक दंपति की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान प्रदीप यादव एवं उनकी पत्नी केशरी देवी के रूप में हुई है। केशरी देवी वार्ड संख्या 1 की वार्ड सदस्य भी थीं, जिससे घटना को लेकर गांव और पंचायत स्तर पर आक्रोश का माहौल है।
घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब मृतक दंपति के पुत्र रवि कुमार ने अपने पिता प्रदीप यादव को फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद रवि कुमार सुबह घर से निकलकर बधार की ओर गया, जहां उसने देखा कि उसके पिता और माता का शव पड़ा हुआ है और दोनों की गला रेतकर हत्या की गई है। यह दृश्य देख वह स्तब्ध रह गया और शोर मचाने लगा, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए।
ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना तुरंत शेरघाटी थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोहन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या बेहद नृशंस तरीके से किए जाने की बात सामने आई है।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और स्पेशल टीम की मदद से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन आपसी रंजिश या अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।