डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल दानी बिगहा के छात्र विद्यालय का नाम कर रहे रोशन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। शहर के डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल दानी बिगहा के छात्र प्रतिवर्ष जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल ही में 22 दिसंबर को जिले में हुई ‘श्रीनिवास रामानुजम ने दिया प्रतिभा’ गणित विषय से संबंधित प्रतियोगिता में भाग लेकर कक्षा सातवीं की ज्योति कुमारी ने चौथा स्थान, कक्षा छठी के एकलव्य सिंह ने सातवाँ स्थान तथा राहुल कुमार ने आठवाँ स्थान पाकर जिले में अपने प्रतिभा को दर्शाया है।

वहीं चेन्नई में होने वाली एस.आई.पी. अर्थमेटिक जिनीयस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कक्षा छठी के सत्यम कुमार ने GM-A स्तर पर जाकर तीसरा स्थान तथा पवन कुमार ने प्रथम क्षेत्रीय स्तर पर तीसरा स्थान पाकर देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन किया है।
छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या अल्पना मिश्रा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए तथा प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। हमारा विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध, कटिबद्ध तथा संकल्पित है। हमारे छात्र प्रतिवर्ष हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।