3 जनवरी को होगा शिलान्यास
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पुनपुन के पोठही में बिहार न्यायिक अकादमी का निर्माण हो रहा है, जो 38.77 एकड़ भूमि पर बनेगा और न्यायाधीशों व न्यायिक अधिकारियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देगा। ऐसे में निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है।जहाँ तिन जनवरी को इसका विधिवत शिलान्यास होना है, ऐसे में कई जजों की टीम और न्यायिक अधिकारियों की टीम ने स्थल का जायजा लेते हुए कई दिशा निर्देश दिया है।
आगामी 3 जनवरी को होनेवाले शिलान्यास कार्यक्रम में जहाँ दिल्ली से लेकर पटना तक के कई न्यायाधीश शामिल होगें। बहरहाल हाल ही में, न्यायिक अधिकारियों के ज्ञान में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया गया है, जिससे यह अकादमी न्याय प्रणाली को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी, उक्त भूमि कृषि विभाग से न्याय विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है, जिससे निर्माण प्रक्रिया में तेजी आई है।
इस न्यायिक अकादमी से न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों को आधुनिक, विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देना है। इससे बिहार की न्याय प्रणाली को सशक्त बनाना और न्याय वितरण की गुणवत्ता में सुधार करना है। इससे बिहार की न्याय व्यवस्था सशक्त होगी, न्यायिक अधिकारियों की दक्षता और न्याय वितरण प्रणाली में उल्लेखनीय सुधार आएगा। न्यायिक अधिकारी की माने तो यह अकादमी बिहार राज्य में न्यायिक क्षेत्र के लिए एक अहम मील का पत्थर साबित होगी, जिससे न्यायिक प्रशिक्षण व गुणवत्ता नए आयाम पर पहुंचेगी।