नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, दयानंद विहार, औरंगाबाद, बिहार में शिक्षकों की कार्यक्षमता के विकास तथा नवीन शिक्षण विधियों के अनुरूप विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता को सशक्त करने के उद्देश्य से 29 और 30 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ गायत्री मंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ हुआ। इसके पश्चात डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बिहार प्रक्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी वी. के. पाठक तथा प्रक्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य विनय कुमार गुप्ता (नबीनगर), राजीव रंजन (दाउदनगर), संतन कुमार (रफीगंज), अल्पना मिश्रा (दानी बीगहा), कुमारी प्रिया (तेंदुनी बिक्रमगंज) और प्रमिला सिंह (सेमरा बिक्रमगंज) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने डी.ए.वी. गान प्रस्तुत किया तथा स्वागत गान के माध्यम से आगंतुक प्राचार्यों एवं शिक्षकों का अभिनंदन किया।
तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में सभी विषय विशेषज्ञों का उत्साहवर्धन किया और शिक्षकों को अपने-अपने कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में अर्जित ज्ञान और कौशल को कक्षा शिक्षण में विद्यार्थियों के साथ साझा किया जाए, जिससे उनकी सीखने की योग्यता में निरंतर विकास हो सके। कार्यशाला में डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी, नई दिल्ली तथा सी.बी.एस.ई. द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त विषय विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों से संबंधित गतिविधियों का संचालन किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में औरंगाबाद प्रक्षेत्र के सभी डी.ए.वी. विद्यालयों के लगभग 300 शिक्षकों ने भाग लिया और आधुनिक शिक्षण तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला के दौरान सभी शिक्षकों ने यह संकल्प लिया कि वे यहां प्राप्त ज्ञान और अनुभव का अपने-अपने विद्यालयों में जाकर प्रभावी क्रियान्वयन करेंगे। समापन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी विषय विशेषज्ञों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। शांति पाठ के साथ दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हुआ।