नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के परिसर में अंतर सदनीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के आयोजन में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वरीय निलगिरी सदन व वरीय शिवालिक सदन के बीच खेला गया जिसमें वरीय शिवालिक सदन विजेता रहा।
विजेता टीम में निशांत, रोहित, एमडी गुलाम, अविनाश, रोहित अभय, देव, सूरज, रविकांत व अविनाश ने शानदार प्रदर्शन किया। वही उपविजेता टीम में नीलगिरी सदन की तरफ से नीतीश, निखिल, विभु किसलय कुमार, कृष, प्रियरंजन, अजीत, सचिन, लड्डू, निशांत, आदित्य रहे। मैच में अंपायर की भूमिका रितेश व सौरव ने निभाई। मैच के संचालक की भूमिका शारीरिक शिक्षकों रीता गौर व दिवाकर सिंह यादव ने निभाई।
टूर्नामेंट की मीडिया प्रभारी गणेश प्रसाद रहे जबकि मैच का टॉस बारून के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार के द्वारा कराया गया। मैच के दौरान प्राचार्य रविंद्र कुमार सिंह, राघवेंद्र तिवारी, आर बी सिंह, टीएन यादव, दीपांकर शैकिया, धनी शंकर, दिनेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।