सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास की संभावनाओं की भी हुई समीक्षा
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज नववर्ष के अवसर पर मदनपुर प्रखंड स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के उमगा धाम मंदिर परिसर एवं इसके समीप विकसित पिकनिक स्पॉट पर विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल द्वारा संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नववर्ष के अवसर पर उमंगा धाम में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं विधि-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उमंगा धाम मंदिर के समीप स्थित सरकारी तालाब का अवलोकन किया गया। इस क्रम में तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ वहां बोटिंग की सुविधा विकसित करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त मंदिर के आसपास उपलब्ध भूमि पर विकासात्मक संभावनाओं की समीक्षा हेतु स्थल निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि उमंगा धाम में प्रस्तावित विकास कार्यों से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, बल्कि जिले में पर्यटन गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।