नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। उत्तराखंड के ऋषिकेश के तर्ज पर बिहार का पहला सस्पेंशन ब्रिज पुनपुन में लक्ष्मण झूला के रूप में बनाया गया है। जो नए साल के सेलिब्रेशन के लिए लोगों को काफी आकर्षक बना रहा। सुबह में जैसे ही गुनगुना धूप खिल लोग अपने-अपने घरों से निकले और अपने पूरे परिवार के साथ दोपहर की पो फटते ही लक्ष्मण झूला पर कई घंटों तक घूम घूम कर सैर सपाटा कर नए साल का आनंद उठाया।
लक्ष्मण झूला देखने आए पटना सिटी से गुड़िया कुमारी, रितेश कुमार, शिव शंकर कुमार, मछुआ टोली से रामानंद प्रसाद जहानाबाद से शिव शंकर शर्मा इसके अलावा मसौढ़ी से आनंद कुमार समेत सैकड़ो की संख्या में लोग लक्ष्मण झूला पर न्यू ईयर का सेलिब्रेशन किया।
गौरतलब है की बिते 5 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधवत तौर पर लक्ष्मण झूला का उद्घाटन किया था। तकरीबन 82.97 करोड रुपए की लागत से यह केबल सस्पेंशन ब्रिज को बनाया गया है। जो सैलानियों के लिए पर्यटन के लिए और पूरे जिले भर के तमाम लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र है।
हालांकि यह उत्तराखंड के बाद यह देश का दूसरा लक्ष्मण झूला है जो बिहार वासियों को एक सौगात के रूप में बिहार सरकार ने दी है और खासकर नए साल के मौके पर काफी संख्या में लोग इस लक्ष्मण झूला पर घूम कर सैर सपाटा कर आनंद लेते नजर आ रहे हैं। दोपहर के बाद देर शाम तक लोग घूमते रहें। वहीं शाम के बाद लक्ष्मण झूलों पर रंगीन सजावट बेहद ही खूबसूरत दिखता हुआ नजर आया।