नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
सासाराम। तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी के गोद में स्थित माँ तुतला भवानी धाम पर्यटक स्थल पर नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को दर्शन के लिए लाखों की संख्या में सैलानियों का भारी भीड़ उमड़ पड़ा। जहा एक तरफ श्रद्धालु आस्था एवं विश्वास का प्रतिक माँ तुतला भवानी धाम का दर्शन एवं पूजन के लिए आते है वही दूसरी तरफ पुरे बिहार मे मुख्य पर्यटक स्थल के रूप मे प्रसिद्ध तुतला धाम पर्यटक स्थल पर नववर्ष के मौके पर पिकनीक के लिए भी भारी संख्या मे पर्यटको का भीड़ देखनो को मिला।

इसकी जानकारी देते हुए फॉरेस्टर सुमित कुमार ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को माँ तुतला भवानी का दर्शन के लिए सैलानियों कि सुबह से ही ताता लगने लगी। सुबह मे कुहासा के कारण भीड़ काम था लेकिन जैसे-जैसे धुप निकलते गया वैसे-वैसे पर्यटको कि संख्या बढती गई और यह संख्या बढ़कर लाखो से भी ज्यादा देखनो को मिली। उन्होंने बताया कि पुरे दिन के भीड़ का आकलन किया गया तो पाया गया कि पर्यटको कि संख्या एक लाख से भी ज्यादा थी। बताया कि धाम परिसर मे शांति व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था ताकि यहां दर्शन करने आये श्रद्धालुओं एवं पर्यटको को कोई परेशानी न हों।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओ ने कतारबध तरीके से माँ का दर्शन एवं पूजन किया। बताया कि जहा एक तरफ मंदिर परिसर मे माँ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओ कि भारी संख्या मे भीड़ थी तो वही दूसरी तरफ पिकनीक स्पॉट परिसर मे पर्यटको ने भिन्न-भिन्न तरीके के पकवान बनाकर खाते नजर आये। उन्होंने बताया कि पुरे दिन पर्यटको द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से माँ तुतला भवानी का दर्शन किया गया और नववर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।