नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद के अनुग्रह इंटर कॉलेज (गेट स्कूल) के मैदान में 4 जनवरी से 11 जनवरी तक अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में बिहार, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं नेपाल की प्रसिद्ध टीमें भाग लेगी।
इसकी जानकारी देते हुए औरंगाबाद गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सचिव मोहम्मद फखरुद्दीन ने बताया कि मैच का उद्घाटन 4 जनवरी और समापन 11 जनवरी को होगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद के विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह होंगे। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है और सभी लोग इसके शुभारंभ की प्रतीक्षा कर रहे हैं।