पुनपुन के डुमरी में सदस्यता सह जागरूकता महाअभियान का मंत्री ने किया शुरुआत
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पूरे बिहार के पैक्सों में सदस्यता सह जागरूकता अभियान की शुरुआत शुक्रवार से पुनपुन स्थित डुमरी पैक्स से सहकारिता मंत्री डॉ प्रमोद कुमार ने उद्घाटन करते हुए शुरुआत की है। यह आगामी 31 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ प्रमोद कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि सहकारिता के असीम रोजगार की संभावनाओं है तथा किसानों को सहकारिता के माध्यम से बहुत व्यापाक पैमाने पर काम पहुँचाया जा सकता है। सकारात्मक सोंच एवं प्रयासों से इसे जन-जन तक पहुँचाया जाना चाहिएं। उन्होने उदाहरण स्वरूप शहद उत्पादक किसानों के प्रयास के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने वेजभेड के विषय में भी विस्तार से बताया तथा सब्जी उत्पादक किसानों को लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होने अब तक किए गए धान अधिप्राप्ति द्वारा किसानों को प्राप्त लाभ के विषय में बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सहकारी बैंक के MD मनोज कुमार द्वारा सहकारी बैंक द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से बताया। VEGFED के MD डॉ गगन प्रसाद द्वारा VEGFED के माध्यम से सब्जी उत्पादक के माध्यम से सब्जी उत्पादक लाभ उठाये चंदन कुमार, अकलेश कुमार, जुली कुमारी आदि को मंत्री द्वारा शेयर प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिन किसानों का खाता खुलवाया गया, उन किसानों को बैंक पासबुक एवं ATM कार्ड का वितरण पाटलीपुत्रा बैंक के MD द्वारा किया गया।
विभाग के सचिव धर्मेन्द्र कुमार द्वारा सभा को संबोधित करते हुए सदस्यत्ता सह सहकारी जागरूकता अभियान के विषय में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि जिला स्तर से सभी पंचायतो में रोस्टर बनाया गया है तथा पैक्स एवं पंचायत के किसानों के सहयोग से सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।पैक्स में संचालित कॉमन सर्विस सेन्टर, जमा वृद्धि योजना, सब्जी समिति, उर्वरक व्यवसाय के विषय में विस्तार से बताया।
इसके अलावा डुमरी पैक्स के पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार गांधी ने पंचायत में दिए गए धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को बढ़ाने की भी गुजारिश की।
कार्यक्रम में विभाग के सचिव धर्मेन्द कुमार, अपर सचिव अभय कुमार सिंह, राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार वेजफेड के प्रबंधक निदेशक डॉ गगन प्रसाद, संयुक्त निबंधक, पटना प्रमंडल संतोष कुमार झा, कामेश्वर काठुर, समरेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पटना, प्रबंध निदेशक, कॉपरेटिव बैंक, पाटलीपुत्रा उपस्थित रहें।