नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा औरंगाबाद प्रखंड अंतर्गत कनबेहरी स्थित तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण उक्त तालाब को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने की संभावनाओं का आकलन करने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा तालाब की वर्तमान भौतिक स्थिति, जल क्षेत्र विस्तार, संपर्क पथ, प्राकृतिक सौंदर्य तथा आसपास उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं का गहन अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया गया कि विभिन्न संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए तालाब को एक आकर्षक एवं सुव्यवस्थित पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु एक समग्र, व्यवहारिक एवं चरणबद्ध कार्ययोजना यथाशीघ्र तैयार की जाए, ताकि पर्यटन विकास के साथ-साथ स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिल सके।

उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता श्वेतांक लाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।