बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से पहली बार बिहार रूरल लीग का हो रहा है आगाज
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से पहली बार बिहार रूरल लीग का आगाज हो रहा है। इस संबंध में आज शहर के प्रकाश क्रिकेट अकादमी में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें बिहार रूरल लीग के बारे में जानकारी दी गई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि बिहार रूरल लीग का मुख्य उद्देश्य यह है कि गांव-कस्बे से जुड़े हुए खिलाड़ी जो पैसे या व्यवस्था के अभाव में बड़े लेवल पर क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं उन्हें इस लीग के माध्यम से उनके टैलेंट को बाहर लाया जाएगा ताकि उन्हें भी बड़े लेवल पर क्रिकेट खेलने का एक प्लेटफार्म मिल जाए। ऐसी स्थिति में इस लीग में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
सचिव उज्जवल सिंह रिशु ने बताया कि यह लीग पूरे बिहार में कराया जा रहा है। इसी कड़ी में औरंगाबाद में इसकी ट्रायल की घोषणा कर दी गई है जो 7 से 10 जनवरी तक शहर से सटे हसौली गांव स्थित रुद्रा क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड में खेला जाएगा जहां किसी भी उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। ट्रायल पूरी तरह से पारदर्शी होगी उसके लिए पियूष पुष्कर को संयोजक और पांच सदसीय सिलेक्शन कमिटी बनाई गई है, जो पूर्व क्रिकेटर रहे हैं जिसमें अरविंद कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार (मल्लू), मो इरशाद और मो इरफान शामिल हैं।
कोषाध्यक्ष शशांक शेखर आशु ने कहा कि अभी तक ट्रायल में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से लगभग 400 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है और लगभग इतने ही लोगों को ऑफलाइन शामिल होने की संभावना है। इस ट्रायल कैंप के माध्यम से कुल 16 टीमे बनाई जाएगी जहां एक टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इस कैंप में शामिल होने के लिए सभी खिलाड़ियों को कलर ड्रेस पहन कर आना अनिवार्य होगा।
मौके पर संयुक्त सचिव अखोरी अमित सिन्हा सहित बिहार रूरल लीग से जुड़े अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।