नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों से प्रभावित होकर औरंगाबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वरिष्ठ नेता आशुतोष कुमार ने शनिवार को जनता दल (यूनाइटेड) का दामन थाम लिया है। जदयू कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने रामराज्य नगर निवासी आशुतोष कुमार को उनकी लगनशीलता एवं पार्टी की विचारधारा में आस्था को देखते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और जिला उपाध्यक्ष का पद दिया है।
जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने आशुतोष से आशा व्यक्त किया है कि वे अपनी जिम्मेदारी का कर्तव्य परायणता से निर्वहन करेंगे एवं पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उनके हाथों को मजबूत करने में अपना उत्तरदायित्व का निर्वाहन करते हुए संगठन को मजबूत करेंगे।
वहीं नवमनोनीत जिला उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार की हर जनता के चहेते नेता हैं। उनके द्वारा किए गए कार्य से हर वर्ग के लोग खुश हैं। ऐसे में उनके विचारधारा को देखते हुए मैंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और भविष्य में संगठन को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।
मौके पर ओबरा प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।