नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। शहर के धर्मशाला मोड स्थित गणेश मंदिर के समीप पुरानी जीटी रोड पर लगा बिना तार वाला बिजली का पोल राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। सड़क के ठीक बीचों-बीच खड़ा यह पोल आए दिन दुर्घटना को दावत दे रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले इस पोल से बिजली के तार जुड़े थे, लेकिन लाइन हटने के बाद पोल को नहीं हटाया गया। रात के समय और बारिश या कोहरे में यह पोल साफ नजर नहीं आता, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहन इसके काफी करीब से गुजरते हैं। कई बार वाहन अनियंत्रित होकर पोल से टकराते-टकराते बचे हैं।

इस समस्या की शिकायत कई बार संबंधित बिजली विभाग और प्रशासन से की गई, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। यदि समय रहते इस पोल को हटाया नहीं किया गया, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। लोगों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि सड़क पर आवागमन सुरक्षित हो सके और संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
गौरतलब है कि बिजली विभाग ने शहर में नए पोल लगाकर उसमें कवर वाले हाईटेंशन तार खींच दिए हैं। वहीं पुराने पोल से तार को तो हटा दिया गया है लेकिन पोल शहर में विभिन्न जगहों पर बीच सड़क पर ही है जिससे लगातार सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है।