“फार्मर रजिस्ट्री – किसान की डिजिटल पहचान” अभियान के लिए बैठक आयोजित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से “फार्मर रजिस्ट्री – किसान की डिजिटल पहचान” अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा हेतु गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर कैंप मोड में किसानों का फार्मर आईडी कार्ड निर्माण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही शिविरों के अतिरिक्त डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से पात्र किसानों का फार्मर आईडी कार्ड बनाया जाए, ताकि कोई भी किसान इस योजना से वंचित न रह सके।
फार्मर आईडी कार्ड निर्माण कार्य के अनुश्रवण एवं किसानों को आ रही समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहाँ प्राप्त शिकायतों का ससमय निष्पादन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि उक्त अभियान के अंतर्गत दो चरणों में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम चरण के शिविर दिनांक 06 जनवरी 2026 से 09 जनवरी 2026 तक तथा द्वितीय चरण के शिविर दिनांक 18 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित किए जाने हेतु निर्धारित हैं।
जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में आज औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों की पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों एवं अन्य सरकारी भवनों में पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं राजस्व कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण कर रहे हैं। दिनांक 08 जनवरी एवं 09 जनवरी 2026 को भी इसी प्रकार शिविरों के माध्यम से तथा डोर-टू-डोर अभियान चलाकर फार्मर आईडी कार्ड निर्माण का कार्य किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा जिले के समस्त किसानों से इस अभियान का लाभ लेने की अपील की गई है।