03 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, 14 मोबाइल, 02 लैपटॉप समेत भारी मात्रा में डिजिटल सामान बरामद
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
नवादा। जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नवादा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पकरीबरावां थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए भोले-भाले लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लंबे समय से लोगों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर ऑनलाइन गेमिंग में फंसाता था और फिर उनके बैंक खातों से लाखों रुपये की ठगी करता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकरीबरावां थाना क्षेत्र में साइबर ठगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी जांच और लगातार निगरानी के बाद पुलिस ने एक ठिकाने पर छापेमारी कर तीनों अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी ऑनलाइन गेमिंग ऐप और लिंक के माध्यम से लोगों को जाल में फंसाते थे।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में आपत्तिजनक और ठगी में प्रयुक्त सामग्री बरामद की है। बरामद सामान में 14 मोबाइल फोन, 02 लैपटॉप, विभिन्न बैंकों के 25 एटीएम कार्ड, 22 पासबुक, 02 चेक बुक, विभिन्न कंपनियों के 16 सिम कार्ड, 01 एयरटेल का राउटर तथा 03 डाटा शीट का रजिस्टर शामिल है। पुलिस का मानना है कि इन उपकरणों का इस्तेमाल फर्जी खाते खोलने, लेन-देन करने और ठगी की रकम को इधर-उधर करने में किया जाता था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की गहन जांच की जा रही है, जिससे इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और ठगी की कुल राशि का खुलासा हो सके। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस नेटवर्क का संबंध किसी बड़े साइबर गिरोह से तो नहीं है।
नवादा पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान ऑनलाइन गेमिंग ऐप, लिंक या कॉल के झांसे में न आएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।