वरीय पदाधिकारी द्वारा स्थलों पर जाकर नियमित रूप से की जा रही निगरानी
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। किसानों को डिजिटल पहचान से आच्छादित करने की दिशा में राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार जिले में “फार्मर रजिस्ट्री – किसान की डिजिटल पहचान” अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों एवं अन्य सरकारी भवनों में पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी (e-KYC) से संबंधित कार्यों को पूर्ण कर रहे हैं।

अभियान को कैंप मोड में सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से जिले के वरीय पदाधिकारी द्वारा स्थलों पर जाकर नियमित रूप से निरीक्षण एवं निगरानी की जा रही है तथा संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए जा रहे हैं।

आज जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित शिविरों के माध्यम से कुल 6670 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी किसान भाई-बहनों से अपील की गई है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित पंचायतस्तरीय शिविरों में स्वयं उपस्थित होकर अपनी फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें, ताकि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर, पारदर्शी एवं सुगम रूप से प्राप्त किया जा सके।