नवीन सिन्हा
हजारीबाग। मधुर भाषी, सख्त प्रशासक और निडर नेतृत्व के लिए पहचाने जाने वाले एसपी अंजनी अंजन को आमजन और पुलिस महकमे में लोग आज ‘फाइटर मैन’ कहकर पुकारते हैं। इसका कारण साफ है—कम समय में प्रभावी कार्यशैली, ठोस निर्णय और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति।
अपने कार्यकाल के दौरान एसपी अंजनी अंजन ने जिले में अपराध पर मजबूत नियंत्रण स्थापित किया है। उनकी रणनीति इतनी प्रभावी मानी जा रही है कि अपराधी अपराध तो कर लेता है, लेकिन दो-चार दिन की मस्ती के बाद खुद को कटघरे में खड़ा पाता है। तेज अनुसंधान, तकनीकी निगरानी और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पूरी तरह पस्त हुए हैं।
एसपी अंजनी अंजन की सबसे बड़ी ताकत टीम के साथ बेहतरीन समन्वय है। वे अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों के साथ लगातार संवाद में रहते हैं, जिससे फील्ड लेवल पर कार्रवाई तेज, सटीक और परिणामोन्मुख होती है। अपराध नियंत्रण के साथ-साथ कानून-व्यवस्था, जनता की सुरक्षा और पुलिस की छवि सुधारने पर भी उन्होंने विशेष फोकस किया है।
हाल ही में जेल ब्रेक की घटना के बाद फरार अपराधियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजना एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में हजारीबाग पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। यह कार्रवाई न सिर्फ हजारीबाग बल्कि पूरे झारखंड और देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। अंतरराज्यीय समन्वय, सटीक खुफिया सूचना और तेज कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि कानून से बच निकलना अब आसान नहीं रहा।
कुल मिलाकर, एसपी अंजनी अंजन का कार्यकाल यह प्रमाणित करता है कि दृढ़ इच्छाशक्ति, स्पष्ट रणनीति और मजबूत टीमवर्क से कम समय में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं—इसीलिए वे आज जनता के बीच पूरे सम्मान के साथ ‘फाइटर मैन’ के नाम से जाने जाते हैं।