राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत रोको–टोको अभियान का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। MORTH एवं परिवहन विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 01 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी सुनंदा कुमारी के नेतृत्व में रोको–टोको अभियान का संचालन डी.एम. आवास के सामने, ओल्ड जी.टी. रोड पर किया गया।
अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट का विधिवत उपयोग करते पाए जाने पर उन्हें गुलाब का फूल एवं चॉकलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही ऐसे चालकों से यह अपेक्षा की गई कि वे अपने परिजनों एवं आसपास के लोगों को भी हेलमेट, सीट बेल्ट के उपयोग तथा यातायात नियमों के अनुपालन के लिए प्रेरित करेंगे।

वहीं, जिन वाहन चालकों द्वारा हेलमेट अथवा सीट बेल्ट का उपयोग नहीं किया गया था, उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा फूल की माला पहनाकर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उन्हें हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग के लाभ तथा इनके अभाव में संभावित दुर्घटनाओं एवं उससे होने वाली क्षति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
परिवहन विभाग के सौजन्य से यह जागरूकता अभियान 31 जनवरी, 2026 तक सतत रूप से संचालित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील किया जाएगा।