594 को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार, उत्पादन क्षमता बढ़कर होगी डेढ़ मिलियन टीपीडी
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
रोहतास। जिले के कल्याणपुर, बंजारी स्थित डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड की इकाई आर सी डब्लू के विस्तार प्रस्ताव को बिहार कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना पर कुल 107 करोड़ 32 लाख रुपये का निजी पूंजी निवेश किया जाएगा। इससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई गति मिलने के साथ-साथ 594 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा। उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा यह स्वीकृति बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली 2016 के तहत प्रदान की गई है। प्रस्तावित विस्तार के अंतर्गत सीमेंट निर्माण इकाई की उत्पादन क्षमता को एक मिलियन टी पी डी से बढ़ाकर डेढ़ मिलियन टी पी डी किया जाएगा।
क्षमता वृद्धि के बाद सीमेंट उत्पादन में उल्लेखनीय इजाफा होने की संभावना है, जिससे बाजार की मांग को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सकेगा। यह निर्णय बिहार कैबिनेट की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता नीतीश कुमार ने की। राज्य सरकार ने इसे रोहतास जिले में औद्योगिक विकास, निवेश को आकर्षित करने और रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। सरकार का मानना है कि इस परियोजना से न केवल प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से भी बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा। स्थानीय स्तर पर इस विस्तार परियोजना से कुशल और अर्धकुशल श्रमिकों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इसके साथ ही परिवहन, रखरखाव, आपूर्ति, ढुलाई, खान, बिजली और अन्य सहायक उद्योगों एवं सेवाओं को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और स्थानीय व्यापार को गति मिलेगी।
डालमिया सीमेंट प्लांट के मानव संसाधन प्रमुख संजय झा ने कहा कि बिहार सरकार के सहयोग से इस क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों ही रूपों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उनके अनुसार कंपनी स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देते हुए कौशल विकास पर भी ध्यान देगी, ताकि वे औद्योगिक गतिविधियों से जुड़ सकें। कुल मिलाकर, डालमिया सीमेंट के विस्तार को मिली मंजूरी को रोहतास जिले के औद्योगिक भविष्य के लिए एक अहम उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।