विधायक व एसडीएम ने पहुंचकर दी शुभकामनाएं
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अभिनव कला संगम (अकस) की ओर से सामाजिक समरसता को मजबूत करने के उद्देश्य से चूड़ा-दही भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बुधवार को वीर कुंवर सिंह चौक स्थित सोन राइजिंग स्कूल के प्रांगण में अकस के अध्यक्ष संतोष सिंह एवं सचिव नंदन कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी निलेश कुमार उपस्थित हुए। अतिथियों का स्वागत सोन राइजिंग स्कूल के निदेशक प्रशांत सिंह, आरएसके पब्लिक स्कूल के निदेशक आनंद सिंह, डीपीएस स्कूल के निदेशक समीर कुमार, अरविंद एकेडमी के प्राचार्य अरविंद भारती,अकस अध्यक्ष संतोष सिंह, सचिव नंदन कुमार सहित संस्था के सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र व गुलदस्ता भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर विधायक सोनू सिंह ने कहा कि चूड़ा-दही, तिलकुट का यह मिलन केवल एक पर्व तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को भी सशक्त करता है। मकर संक्रांति शुभ कार्यों और सकारात्मक ऊर्जा की शुरुआत का प्रतीक है।
अकोढ़ीगोला जिला पार्षद सीमा सिंह एवं दक्षिणी जिला पार्षद अजय सिंह ने अभिनव कला संगम द्वारा लगातार किए जा रहे सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं संस्था के अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि चूड़ा-दही मिलन सह सामाजिक समरसता कार्यक्रम सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में विकसित हुआ है, जो संस्था की बड़ी उपलब्धि है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और भविष्य में लगातार संस्थागत गतिविधियां आयोजित करने का संकल्प लिया। सांस्कृतिक सत्र में गायकों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अकस अध्यक्ष संतोष सिंह ने की, जबकि संचालन अधिवक्ता मनोज अज्ञानी एवं सचिव नंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर प्रो. दिग्विजय सिंह, डॉ अजीत सिंह, डॉ अमिताभ कुमार, डॉ नवीन नटराज, शिवाजी सिंह, रामनाथ यादव, नंद यादव, छोटू कुमार, सोनू पांडे, नवाब अख्तर अंसारी, दीपक कुमार गुप्ता, मनीष कुमार सहित सिंगर राजेश कुमार, पिंटू कुमार, अनिल कुमार गुप्ता उर्फ ब्लू, राकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में कलाकार, अभिभावक एवं कला प्रेमी उपस्थित रहे। संस्था की ओर से कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, महासचिव रवि तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद थे।

मकर संक्रांति पर श्रद्धा, उल्लास और परंपराओं का संगम : प्रशांत सिंह
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा, उल्लास और हर्षोल्लास का पर्व है। उक्त बातें सोन राइजिंग स्कूल के निदेशक प्रशांत सिंह, तथा आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर के निदेशक आनंद सिंह ने अकस द्वारा आयोजित चुरा दही कार्यक्रम में पहुंचे
विधायक राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह को पौधा देकर सम्मानित करने के उपरांत कहा। इन लोगों ने कहा कि सुबह से ही लोगों ने पवित्र नदियों में स्नान कर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
घरों में तिलकुट, दही-चूड़ा, तिल-गुड़ एवं खिचड़ी जैसे पारंपरिक व्यंजन बनाए जाते हैं। पर्व के महत्व पर बताया कि मकर संक्रांति न केवल ऋतु परिवर्तन का प्रतीक है, बल्कि यह सामाजिक समरसता, दान और परोपकार का संदेश भी देता है। इस दिन किया गया दान-पुण्य विशेष फलदायी माना जाता है।