जिला सड़क सुरक्षा समिति, औरंगाबाद की भौतिक बैठक आयोजित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद सुनंदा कुमारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति, औरंगाबाद की भौतिक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत जिले में संचालित विभिन्न सड़क सुरक्षा उपायों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस क्रम में जिले के विभिन्न मार्गों पर निर्धारित स्पीड लिमिट के अनुपालन, फुट ओवर ब्रिज (FOB) के निर्माण, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS), पब्लिक अंडर पास (PUP) एवं व्हीकल अंडर पास (VUP) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सके। साथ ही आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रचार–प्रसार गतिविधियों को और अधिक प्रभावी एवं व्यापक बनाने पर विशेष बल दिया गया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वाहनों में रिफ्लेक्टिंग टेप लगाने का विशेष अभियान भी संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में संचालित व्यावसायिक एवं मालवाहक वाहनों में मानक के अनुरूप रिफ्लेक्टिंग टेप की जांच की जा रही है। जिन वाहनों में रिफ्लेक्टिंग टेप नहीं पाया जा रहा है, उनमें सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत रिफ्लेक्टिंग टेप लगाया जा रहा है, ताकि रात्रिकालीन समय एवं कम दृश्यता की स्थिति में दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके।
अभियान के दौरान वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों को रिफ्लेक्टिंग टेप के महत्व की जानकारी दी जा रही है तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।