नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। भारतमाला परियोजना के सफल क्रियान्वयन की दिशा में जिले में भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण की प्रक्रिया तेज गति से आगे बढ़ रही है। प्रशासन की सक्रियता और पारदर्शी कार्यप्रणाली के चलते बड़ी संख्या में रैयतों के बैंक खातों में मुआवजा राशि का सीधा हस्तांतरण किया जा चुका है। परियोजना के तहत जिले में भूमि अधिग्रहण का कार्य तीन चरणों में किया जा रहा है।
प्रथम चरण में अब तक 4 मौजा में 5 किलोमीटर भूमि का अधिग्रहण पूरा किया गया है। इस चरण में 60 रैयतों को कुल 7 करोड़ 18 लाख 59 हजार 17 रुपये का भुगतान किया गया है।द्वितीय चरण के अंतर्गत 33 मौजा में 27 किलोमीटर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इसमें 481 रैयतों को 83 करोड़ 22 लाख 84 हजार 135 रुपये की मुआवजा राशि वितरित की जा चुकी है।तृतीय चरण में अब तक 36 मौजा में 20 किलोमीटर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इस चरण में 158 रैयतों को 14 करोड़ 1 लाख 41 हजार 862 रुपये का भुगतान किया गया है।
पिछले डेढ़ माह की अवधि, यानी 1 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 के बीच, विशेष प्रयासों के तहत 235 रैयतों के खातों में कुल 24 करोड़ 9 लाख 60 हजार 147 रुपये की राशि सफलतापूर्वक स्थानांतरित की गई है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने उन रैयतों से अपील की है, जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं दिया है या जिनके दस्तावेज अधूरे हैं, वे आवश्यक कागजात के साथ शीघ्र कार्यालय में आवेदन जमा करें। वहीं जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मुआवजा भुगतान में किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब न हो और शेष सभी पात्र रैयतों को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।