औद्योगिक क्षेत्र एवं ग्रोथ सेंटर, बियाडा का डीएम ने किया निरीक्षण
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा औरंगाबाद क्षेत्र अंतर्गत स्थित औद्योगिक क्षेत्र एवं ग्रोथ सेंटर, बियाडा (BIADA) का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बियाडा परिसर में स्थापित औद्योगिक इकाइयों की स्थिति, कार्यप्रणाली तथा उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने उपस्थित उद्यमियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं आकांक्षाओं से अवगत हुईं। उद्यमियों द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु जिला उद्योग केंद्र एवं बियाडा के संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान बियाडा परिसर में जल निकासी की समस्या को उद्यमियों द्वारा प्रमुख समस्या के रूप में रेखांकित किया गया। इस पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बियाडा प्रभारी को जल निकासी हेतु नाला निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए, ताकि औद्योगिक इकाइयों को सुचारु रूप से संचालन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा बियाडा क्षेत्र में संचालित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया, जिनमें स्टील अलमीरा निर्माता इकाई जेबा स्टील, नमकीन-भुजिया निर्माता इकाई एस. के. फूड प्रोडक्ट तथा प्लास्टिक बैग निर्माता इकाई बी. के. पॉलिटेक शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान उत्पादन प्रक्रिया, श्रमिकों की स्थिति एवं सुरक्षा मानकों का अवलोकन किया गया।

जिला पदाधिकारी ने सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन औद्योगिक विकास एवं निवेश प्रोत्साहन हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उद्यमियों को आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि जिले में औद्योगिक गतिविधियों को और अधिक गति प्रदान की जा सके।
मौके पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मोहम्मद अफ्फान, बियाडा क्षेत्रीय प्रबंधक आफताब आलम एवं संबंधित अन्य पदाधिकारी और उद्यमी मौजूद रहे।