पूरा मैदान दिखेगा हरा भरा, चारो ओर लाईट की होगी व्यवस्था
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। गांधी मैदान की तस्वीर अब पूरी तरह बदलने जा रही है। दरअसल वर्षा जल संचयन एवं समतलीककरण योजना की ओर से गांधी मैदान में होने वाले जल जमाव को लेकर तकरीबन 16 जगहों पर वाटर टैब बनाए जाएंगे, इसके अलावा चारों तरफ लाइट की व्यवस्था की जाएगी, वही पूरे गांधी मैदान में हरे भरे घास भी लगाये जाने की योजना है।
शुक्रवार को विधिवत रूप से शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मौके पर मसौढी विधायक अरुण मांझी, मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उपमुख्य पार्षद चंद्रकांता कुमार, शंभू सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन ने संयुक्त रूप से विधवत तौर पर शिलान्यास किया।
कार्यपालक पदाधिकारी राजु रंजन ने बताया कि गांधी मैदान को और बेहतर बनाने के लिए नई योजनाएँ हैं, जिसमें हरे-भरे क्षेत्र, पाथवे, और बैठने की जगहें शामिल हैं, ताकि यह शहर का एक आकर्षक केंद्र बन सके। मैदान के खाली हिस्सों में घास लगाई जाएगी और पानी का नियमित छिड़काव होगा, जिससे धूल कम उड़े और प्रदूषण घटे। वर्तमान में घास की कमी और धूल उड़ने से लोगों को परेशानी होती है, इसलिए सौंदर्यीकरण का उद्देश्य इस समस्या को दूर करना है। इसके अलावा महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास गांधी पार्क बनाने, गांधी मैदान के चारों तरफ लाइट लगाने के अलावा तकरीबन 16 जगहों पर बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था किया जाने की योजना है।
मौके पर जदयू के अश्वनी गोलडी, आशीष देव, सुनील वर्मा, वार्ड पार्षद मृत्युंजय सोनू, राकेश कुमार, विरू कुमार, सबुजा चौधरी, वार्ड प्रतिनिधि गुलाब कुमार अमीन रामाधार कुमार यादव, शिव प्रकाश, मोहित कुमार, वेद प्रकाश, मुकेश कुमार राजकुमार, प्रिंस कुमार, लक्ष्मण पांडे आदि उपस्थित रहे।