सदर अस्पताल, औरंगाबाद में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद के तत्वावधान में आज सदर अस्पताल, औरंगाबाद में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रवर्तन अवर निरीक्षक सहित जिला परिवहन कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए कुल 31 यूनिट रक्त सदर अस्पताल को दान किया गया।
रक्तदान शिविर का संचालन हितेश कुमार, प्रवर्तन अवर निरीक्षक द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन सदर अस्पताल के प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में किया गया, जिसमें सभी आवश्यक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान को महादान बताते हुए आम नागरिकों से भी इस प्रकार के सामाजिक एवं जनहितकारी कार्यों में सक्रिय सहभागिता करने की अपील की गई।
उल्लेखनीय है कि यह रक्तदान शिविर सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा संचालित विभिन्न जन-जागरूकता एवं जनहितकारी कार्यक्रमों की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।